चंडीगढ़ के सेक्टर 42 पंत स्टेडियम में खेल के दौरान, दूसरी बार प्राप्त किया हर्ष पाठक ने गोल्ड मेडल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ंडीगढ़ के सेक्टर 42 पंत स्टेडियम में खेल के दौरान,
दूसरी बार प्राप्त किया हर्ष पाठकने गोल्ड मेडल, और सर्टिफिकेट,
सुल्तानपुर जिले का नाम हर्ष पाठकने दूसरी बार सेकंड स्थान प्राप्त करने के बाद चंडीगढ़ में किया जिले का नाम रोशन,
सुल्तानपुर,
सुल्तानपुर जनपद के अंतर्गत कुड़वार विकासखंड के पठकापुर ग्राम पंचायत के रहने वाले हर्ष पाठक ने

सेक्टर 42 चंडीगढ़ के पँत स्टेडियम 2024 मेँ खेल के दौरान दूसरी बार गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्राप्त किया,
जिसमेँ
हर्ष पाठक को सेकंड स्थान प्राप्त हुआ,

और हर्ष पाठक के सेकंड स्थान प्राप्त होने के उपरांत
विद्यालय के सभी टीचरों ने व हर्ष पाठक को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित और उनके उज्जवल भविष्य की किया कामना,
और हर्ष पाठक के दादा सतीश पाठक

और भाई उत्तम पाठक ने भी जो कि इस समय पंजाब नेशनल बैंक में क्रेडिट बी मैनेजर हैँ, और पिता विवेक पाठक माता सविता पाठक, दादी सुमन पाठक और दादा शरद पाठक उर्फ चतुर पाठक,सब ने जताई खुशियों का इजहार,

हर्ष पाठक वर्तमान समय में चंडीगढ़ के राम दरबार फेस वन हाउस नंबर 1468 में निजी मकान मेँ रहकर कक्षा 9 में मॉडल बेज मॉडल स्कूल सेक्टर 29

नियर त्रिभुवन चौक मेँ पढ़ाई करते हैं,

हर्ष पाठक के पिता विवेक पाठक पुत्र सियाराम पाठक चंडीगढ़ के फेमस स्थान

बाबा बालक नाथ सिद्ध अमरनाथ मंदिर में मेन पुजारी हैं,

और मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक हैं

इनका कार्य पूजा पाठ करना और कराना, और मंदिर में गरीब कन्याओं की शादी विवाह निशुल्क कराना,

और निर्धन गरीब, विकलांग, की मदद करना,

हर्ष पाठक के बाबा सियाराम पाठक किसान परिवार से मिलान करते हैं उनका हाल ही में हार्ट अटैक से स्वर्गवास हो गया,

और हर्ष पाठक का ननिहाल भदैया विकासखंड के ग्राम पंचायत कुछ मूछ माधवपुर मेँ है हर्ष पाठक के मामा आशीष कुमार पाठक सिविल कोर्ट दीवानी न्यायालय में एडवोकेट पत्रकार व जय परशुराम युवा सेना संगठन के सुल्तानपुर जनपद का जिला अध्यक्षहैँ,

हर्ष पाठक के गोल्ड मेडल मिलने के बाद जय परशुराम युवा सेना संगठन का परिवार भी हर्ष पाठक को फोन पर दिया हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं,

और हर्ष पाठक के उज्जवल भविष्य की किया कामना,
सुल्तानपुर जनपद से लंभुआ एक्सप्रेस न्यूज के साथ
ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Comment

  • 7k Network
  • best news portal development company in india
  • AI Tools Indexer
[democracy id="1"]