ब्रेकिंग न्यूज
भदैँया सुल्तानपुर,
जय माधव बाबा के मेला में
कुछमुछ माधवपुर पहुंचे,
जय परशुराम युवा सेना संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक जगदंबा प्रसाद गोस्वामी जी
सुल्तानपुर
जनपद के भदैँया
विकासखंड के ग्राम पंचायत कुछमुछ माधवपुर के
जय माधव बाबा के मेला में
जय परशुराम युवा सेना संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक
एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ जगदंबा प्रसाद गोस्वामी जी ने मेले में पहुंचकर
जय माधव बाबा के स्थान पर मत्था टेककर जय माधव बाबा का लिया आशीर्वाद,
उसके तत्पश्चात मेले में रहे मेला आयोजक, मेला अध्यक्ष,और मेला संरक्षक,व व्यवस्थापक,
को तहे दिल से आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम सभी आयोजकों का धन्यवाद करते हैं,
कि जो इस मेले में जय माधव बाबा कोअपने धर्म के प्रति
जगाने का कार्य करते हैं,
अबकी बार नहीं,अगली बार हम लोग पूरी लगन के साथ
अपने संगठन के जय परशुराम युवा सेवा के जिला अध्यक्ष आशीष कुमार पाठक जीके अगुवाईमेँ
और भी बड़ा मेला लगाए जाने का संकल्प लेकर यहां से चलते हैं,
और सभी आयोजकों का मै शा हृदय से मै स्वागत करता हूं,
इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक जगदंबा प्रसाद गोस्वामी जी के साथ
प्रदेश संगठन मंत्री सतीश पांडे बजरंगबली, संतोष तिवारी उर्फ रिंकू, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट अश्वनी कुमार पांडे, संजय शर्मा, आदि लोग भी शामिल रहे,
सुल्तानपुर जनपद से लंभुआ एक्सप्रेस न्यूज के साथ ब्यूरो रिपोर्ट,